कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार विधानसभा में राजद का हंगामा
बिहार विधानसभा में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर जमकर हंगामा किया;
पटना।बिहार विधानसभा में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सभा की कार्यवाही निर्धारित समय से पूर्व ही स्थगित करनी पड़ी ।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के ललित यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति पर सदन में चर्चा के लिए दिये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग की। इसपर सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसी तरह की सूचना के लिए समय तय है इसलिए इस विषय को उसी समय उठाना चाहिए। अभी प्रश्नकाल का समय है और उसे चलने दें। इसी दौरान जनता दल यूनाइटेड(जदयू) विधायक रत्नेश सदा ने कहा कि जब से विधानसभा
का सत्र शुरू हुआ है तब से ही नेता प्रतिपक्ष सदन में नहीं आ रहे हैं ।
सभाध्यक्ष ने इसके बाद प्रश्नोत्तरकाल शुरू कराया । प्रश्नोत्तरकाल समाप्त होने के बाद सभाध्यक्ष ने राजद के ललित यादव और अन्य की ओर से दिये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को नियमानुकूल नहीं पाते हुए नामंजूर कर दिया । यादव ने इसके बाद कार्यस्थगन की सूचना पढ़ने की इजाजत मांगी । इसपर सभाध्यक्ष ने कहा कि कार्यस्थगन नामंजूर किये जाने के बाद सूचना पढ़ने का नियम नहीं है इसके बावजूद वह इसकी इजाजत दे रहे हैं। इसके बाद राजद के ललित यादव ने
कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। राज्य में कहीं कोई सुरक्षित नहीं है । सभी भगवान भरोसे हैं । उन्होंने कहा कि सिर्फ राजधानी पटना में पिछले सात माह में 17 हत्या की घटना हुई है। इसलिए इस विषय पर सदन में चर्चा जरूरी है ।