जनादेश स्वीकार करने की बजाय राजद ने दिखाए जंगलराज वाले तेवर : सुशील
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जनादेश स्वीकार करने की बजाय राजद जंगलराज वाले तेवर दिखा रहा है;
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जनादेश स्वीकार करने की बजाय राजद जंगलराज वाले तेवर दिखा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि चुनाव परिणाम के बाद महागठबंधन में दो स्वर साफ हैं। राजद के सहयोगी दल जहां अपेक्षा के अनुरूप सीटें न जीत पाने पर आत्ममंथन कर रहे हैं वहीं राजद कई सीटों पर हराये जाने का बेबुनियाद आरोप लगाकर अपने समर्थकों को आगजनी-अराजकता के लिए उकसा रहा है। उन्होंने कहा कि राजद ने लालू-राबड़ी की तस्वीर सिर्फ चुनावी पोस्टर से हटायी, जंगलराज वाला मिजाज नहीं छोड़ा।
श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2015 में जब बिहार में महागठबंधन की जीत हुई थी तब भाजपा ने न इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का रोना रोया, न कहीं जनादेश के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जिन्हें लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं होता, वे लाठी में तेल पिलाने के लिए कान फूंकते हैं और टायर जलाकर जनमत का अपमान करते हैं।