बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी की जीत 

 बिहार के अररिया जिले में जोकीहाट विधानसभा सीट के लिए हुये उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी शाहनवाज आलम विजयी हुये हैं;

Update: 2018-05-31 13:13 GMT

अररिया।  बिहार के अररिया जिले में जोकीहाट विधानसभा सीट के लिए हुये उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी शाहनवाज आलम विजयी हुये हैं। 

सूत्रों ने आज यहां बताया कि राजद उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के उम्मीदवार मुर्शीद आलम को करीब 40 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित कर दिया है। राजद ने जदयू से यह सीट छीन ली है। हालांकि उपचनुाव के परिणाम की अभी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जोकीहाट सीट जदयू प्रत्याशी एवं शाहनवाज आलम के बड़े भाई सरफराज आलम ने जीती थी। लेकिन, उनके पिता एवं सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन से अररिया लोकसभा सीट रिक्त होने के बाद सरफराज आलम ने जदयू विधायक पद से इस्तीफा देकर राजद की टिकट पर उपचुनाव लड़ा और विजयी हुये। सरफराज आलम के लाकसभा चुनाव जीतने के कारण जोकीहाट विधानसभा सीट रिक्त हुई थी, जिस पर 28 मई को उपचुनाव कराया गया था।

Tags:    

Similar News