बिहार विधानसभा में राजद का हंगामा, कार्यवाही हुई स्थगित
बिहार विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने चारा घोटाला मामले में अदालत से सम्मन जारी होने के कारण राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हंगा;
पटना। बिहार विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने चारा घोटाला मामले में अदालत से सम्मन जारी होने के कारण राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हंगामा किया, जिसके कारण भोजनावकाश से पूर्व कोई कार्य नहीं हो सका और सभा की कार्यवाही 15 मिनट बाद ही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
विधानसभा में कार्यवाही शुरू होने के बाद राजद सदस्यों ने राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। राजद के सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये।
सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया लेकिन राजद सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वे शोरगुल करते रहे।
इस बीच संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सदस्यों का महत्वपूर्ण सवाल है और सरकार उसका जवाब देना चाहती है लेकिन राजद के सदस्य सवाल नहीं पूछकर सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं।
राजद सदस्यों को बताना चाहिए कि मुख्य सचिव का नाम किस मामले में आया है। उन्होंने कहा कि राजद सदस्य जिस मामले में सिर्फ सम्मन जारी होने पर सदन में हंगामा कर रहे हैं उसी मामले में जो लोग जेल में हैं उनके बारे में भी वह बतायें।