राजद ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, लालू परिवार के साथ 40 लोगों के नाम शामिल
बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने चालीस स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है;
पटना। बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने चालीस स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिनमें पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी समेत परिवार के सभी चारों दिग्गज नेता शामिल हैं।
राजद की ओर से आज यहां जारी सूची में राजद अध्यक्ष की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा उनकी पुत्री एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती, ज्येष्ठ पुत्र तेजप्रताप यादव तथा छोटे पुत्र एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल हैं। इनके साथ ही मधेपुरा से पिछले लोकसभा चुनाव में राजद के चुनाव चिन्ह पर खड़े वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का भी नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।
सूची में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु का भी नाम शामिल है।