राजद सिर्फ एक व्यक्ति की पार्टी, गरीबों के आरक्षण के साथ किया खिलवाड़ : सम्राट चौधरी

बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक बैठक की;

Update: 2024-08-02 23:57 GMT

पटना। बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक बैठक की।

बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हम लोग काम कर रहे हैं। होने वाले उपचुनाव में हमारी पार्टी मजबूती से लड़ेगी। हमारे कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते हैं। हम सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम कर रहे हैं। हम चारो सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

वहीं तेजस्वी द्वारा आरक्षण को नौंवी अनुसूची में डालने के सवाल को लेकर सम्राट चौधरी ने तेजस्वी और लालू पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ हल्ला करने से काम नहीं चलेगा। राजद के किसी नेता को ये बताने की हिम्मत है कि उन्होंने एक भी व्यक्ति को आरक्षण दिया हो ?

"मैं लालू यादव जी को चैलेंज करता हूं कि वह बताएं किसको आरक्षण दिया है? लालू यादव की पार्टी में मालिक कौन है? लालू यादव मालिक हैं, कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी या बेटा तेजस्वी यादव या बेटी मीसा भारती मालिक है? राजद का कोई संगठन नहीं है, वह सिर्फ एक व्यक्ति की पार्टी है।"

उन्होंने आगे कहा कि आपको मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी कल भी आरक्षण के समर्थन में खड़ी थी और आगे भी रहेगी। कर्पूरी ठाकुर के साथ खड़ा रहने की बात हो तो भाजपा और जनसंघ के लोग खड़े थे। मैं तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि उनके माता और पिताजी 15 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, किसको आरक्षण दिया? किसके लिए आरक्षण की बात की ? गरीबों का दलितों का वोट लिया और काम सिर्फ अपना किया। भारतीय जनता पार्टी कल भी आरक्षण के साथ खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी।

वहीं राहुल गांधी के ईडी का डर सताने पर सम्राट ने कहा कि राहुल गांधी इस देश के सबसे लूटने वाले पार्टी के नेता हैं। इस देश में अगर सड़क नहीं बनी हो, किसी गरीब को पानी नहीं मिला हो किसी गरीब को आरक्षण नहीं मिल रहा हो, तो उसका दोष सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को जाता है।

Full View

Tags:    

Similar News