रितेश ने पिता विलास राव देशमुख को किया याद

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख की सातवीं पुण्यतिथि पर आज अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वह उन्हें मिस करते हैं।;

Update: 2019-08-14 15:42 GMT

मुंबई । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख की सातवीं पुण्यतिथि पर आज अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वह उन्हें मिस करते हैं।  "कुछ लोग कहते हैं कि सात साल काफी लंबा वक्त है, लेकिन मेरे लिए जैसे यह कल की ही बात है। मिस यू पापा..।"

इस ट्वीट के साथ रितेश ने विलास राव देशमुख की प्रार्थना सभा की एक तस्वीर को भी साझा किया।

साल 2012 में कई अंगों के फेल हो जाने के चलते उनका निधन हो गया था।

रितेश की पत्नी जेनेलिया ने भी अपने ससुर की याद में लिखा है, "पापा हर एक दिन आपकी याद आती है।"

Full View

Tags:    

Similar News