ऋषभ पंत संभालेंगे दिल्ली की कप्तानी
रणजी ट्राफी के गुरुवार से शुरु हो रहे मुकाबलों में कई टीमों में परिवर्तन देखने को मिलेगा और इन टीमों के कई स्टार खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे;
नई दिल्ली। रणजी ट्राफी के गुरुवार से शुरु हो रहे मुकाबलों में कई टीमों में परिवर्तन देखने को मिलेगा और इन टीमों के कई स्टार खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है।
नौ नवंबर से शुरु हो रहे रणजी ट्राफी के राउंड में इस बार कई स्टार खिलाड़ियों का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। दिल्ली को बेंगलुरु में कर्नाटक से ग्रुप ए में लोहा लेना है और टीम अपने नियमित कप्तान तथा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बिना उतरेगी। इशांत भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं और वह राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे। क्रिकइंफो के अनुसार इशांत की अनुपस्थिति में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम की कप्तानी संभालेंगे।
इस बीच कर्नाटक को मनीष पांडे और लोकेश राहुल की मौजूदगी से फायदा मिलेगा। ये दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय ट्वंटी-20 टीम का हिस्सा थे। हालांकि राहुल भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं। कर्नाटक ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतकर 20 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि दिल्ली तीन मैचों में दो जीत और 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।