ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट, क्रिकेटर गंभीर रूप से घायल...रेलिंग से टकराई BMW में लगी आग
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए कार हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-30 09:38 GMT
Risabh Pant Accident: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. यह हादसा रुड़की लौटते समय रुड़की के के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ. पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई, जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं. खानपुर विधायक उमेश कुमार उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है।