निविदा प्रक्रिया द्वारा दिया जाएगा कंपनी को नाम का अधिकार

एनएमआरसी मेट्रो परियोजना के संचालन व निर्माण के लिए रकम जुटाने में जुट गया है....;

Update: 2017-06-12 12:36 GMT

नोएडा। एनएमआरसी मेट्रो परियोजना के संचालन व निर्माण के लिए रकम जुटाने में जुट गया है। इसके लिए नोएडा, ग्रेटरनोएडा मेट्रो रूट पर निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन की को ब्रांडिंग राइट्स के लिए बिड प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। ऐसे में जो कंपनी बिड हासिल करेगी उसे स्टेशन के नाम का अधिकार दिया जाएगा। यह अधिकार कंपनी को पांच साल के लिए दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी को एक मुश्त राशि एनएमआरसी के खाते में जमा करानी होगी। जिससे राजस्व में बढ़ोतरी के साथ मेट्रो का संचालन किया जाएगा। एनएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक यह अधिकार 29.7 किलोमीटर लंबे टै्रक पर प्रस्तावित 21 मेट्रो स्टेशन के लिए होगा। 

दरअसल, यह लाइन अप्रैल-2018 में एनएमआरसी द्वारा शुरू की जा रही है। इसका 100 प्रतिशत सिविल कार्य पूरा किया जा चुका है। यहा कॉरिडोर पर टै्रक बिछाने का काम किया जा रहा है। एनएमआरसी ने अपने स्टेशनों के नाम अधिकार के लिए ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रस्ट) जारी किया है। मसलन जो कंपनी नाम अधिकार के लिए आवेदन करना चाहती है वह आवेदन कर सकती है।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून है। बिड प्रक्रिया में जिस कंपनी का नाम आएगा उसे मेट्रो स्टेशन का नाम अधिकार दिया जाएगा। यह अधिकार कंपनी के पास पांच साल तक रहेगा। इसके बाद दोबारा पूरे प्रणाली को अपनाया जाएगा। यह प्रक्रिया अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इसके तहत ब्राडिंग में स्टेशन के नाम के साथ कंपनी अपना नाम जोड़ सकती है। साथ ही स्टेशन पर ब्रांडिंग के लिए 500 वर्गमीटर का स्थान मिलेगा। 

इसके अलावा स्टेशन का रंग व एक विशेष विषय का प्रयोग भी कंपनी कर सकती है। बताते चले कि 2009 में डीएमआरसी ने भी ऐसा ही ब्रांडिंग सिस्टम किया था। जिसके तहत नोएडा के दो मेट्रो स्टेशन का अधिकार एक निजी कंपनी के पास है। अधिकारियों के मुताबिक यह योजना उन्हें राजस्व प्राप्ति में भी सहायक होगी। साथ ही प्रचार व प्रसार के लिए ज्यादा मेहनत करने की आवश्यता भी नहीं होगी। 

Tags:    

Similar News