अब राशन कार्डधारकों को अंगूठा लगाते ही मिलेगा चावल व मिट्टीतेल
खाद्य विभाग जल्द ही गरियाबंद के नगर पालिका क्षेत्र मे मेरी मर्जी योजना की शुरूआत करने जा रही है
गरियाबंद । खाद्य विभाग जल्द ही गरियाबंद के नगर पालिका क्षेत्र मे मेरी मर्जी योजना की शुरूआत करने जा रही है। योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 15 वार्डो के 1728 राशनकार्ड धारियो को अब नए तकनीक थंब डिवाइस से राशन मिलेगा। इसके लिए बिते सप्ताह भर से उचित मुल्य की दुकान बंद रखकर साफ्टवेयर अंबडेशन का कार्य किया जा रहा था जो आज पूर्ण हुआ। योजना का शुभारंभ संभवत: 7 अप्रैल को जिले के कलेकटर श्याम धावडे करेंगे।
शासन की तरफ से राशन दुकान संचालको को टेबलेट दिया जाएगा। जिसमे हितग्राही को राशन देने के पहले दुकान संचालक राशन कार्ड नम्बर और अन्य जानकारी टेबलेट मे एंट्री करेगा फिर राशन का वितरण करेगा। नए तकनीक से अब राशन कार्डधारकों को अंगूठा लगाते ही राशन दुकानों से चावल व मिट्टीतेल मिलेगा। वही खाद्य विभाग भी रजिस्टर के बजाय अब थंब डिवाइस के जरिए ही खाद्यान्न आवंटन का हिसाब रख सकेगा। सबसे खास बात यह है कि अब हितग्राही यहां संचालित तीन मे से किसी भी शासकीय राशन दुकान से अपनी मर्जी से राशन ले सकेगा।
संचालको के दुर्व्यवहार और मोनोपल्ली से उन्हे मुक्ति मिलेगी। वही इस तकनीक से लंबी लाइन लगाने से भी हितग्राहियो को निजात मिलेगी। खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डड़सेना ने बताया कि मेरी मर्जी योजना के शुभारंभ के पूर्व पालिका क्षेत्र अंतर्गत राशन दुकानों में खाद्यान्न आवंटन के लिए कार्डधारकों का पंजीयन कर लिया गया है। विभागीय व्यवस्था के तहत जिन दुकानों में जिन कार्डधारकों का नाम है उसे वहीं से खाद्यान्न की आपूर्ति करना अनिवार्य किया गया था।
अब ऐसा नहीं होगा। (कोर पीडीएस) मेरी मर्जी योजना के अंतर्गत कोई भी वार्ड का निवासी किसी भी राशन दुकान से राशन दुकान से खाद्यान्न खरीद सकेगा। राशन कार्डधारियो को आधार लिंक से भी जोड़ा गया है। तथा थंड डिवाइश मे मिलान ना होने पर पूर्व के भांति फोटो परिचय से भी राशन दिया जाएगा।
थंब डिवाइस में अंगूठा लगाते ही कार्डधारकों का नाम आ जाएगा सामने
उचित मूल्य दुकान संचालकों को अब खाद्यान्न वितरण के बाद रजिस्टर मेंटेन करने नहीं करना पड़ेगा। डिवाइस में अंगूठा रखते ही टैेबलेट के स्क्रीन पर कार्डधारक का नाम सामने आ जाएगा। नाम के बाजू में चावल व शक्कर की मात्रा भी नजर आने लगेगी। उसी हिसाब से खाद्यान्न का आवंटन किया जाएगा।
सप्ताह भर से राशन दुकान बंद होने से हितग्राही परेशान
मेरी मर्जी योजना लागु करने के पहले खाद्य विभाग द्वारा लगभग सप्ताहभर से राशन दुकान बंद रखी है। जिसके कारण हितग्राहियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिने के शुरूआत मे ही दुकान बंद होने से रोज सुबह शाम गरीब तपके के हितग्राही राशन दुकान के चक्कर काट रहे है।
दुकान बंद होने के पूर्व किसी प्रकार की सुचना नही दी गई नही राशन दुकान के बाहर किसी प्रकार सुचना चस्पा की गई। दुकान बंद होने के कारण कई हितग्राहियो को बाजार से अधिक कीमत पर चांवल भी खरीदने मजबुद होना पड़ा। जबकि अधिकारी ने इसके जवाब मे नई योजना लागु होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड लिया।