पेरिस में लेबनान के प्रधानमंत्री हरीरी से मुलाकात करेंगे रेक्स टिलरसन
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन आज पेरिस में लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी से मुलाकात करेंगे;
वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन आज पेरिस में लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
Secretary Tillerson will participate in the International Support Group (ISG) for #Lebanon ministerial on Friday, December 8, 2017 in #Paris, #France. https://t.co/Sw2kVfokeG pic.twitter.com/GoXULzKtow
दोनों नेताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय लेबनान समर्थक समूह की बैठक के दौरान यह मुलाकात होगी। इस समूह में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्य देश शामिल हैं।
वक्तव्य के अनुसार टिलरसन लेबनान की सरकार के अलावा अन्य देशों से हेजबुल्ला समूह के खिलाफ एकजुट होकर काम करने की अपील करेंगे।
हरीरी ने मंगलवार को अपना इस्तीफा रद्द कर दिया था। इससे पहले एक माह तक चले लंबे संकट के तहत श्री हरीरी ने रियाद से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी और कई सप्ताह तक लेबनान से बाहर रहे थे।
हरीरी की गठबंधन सरकार ने अरब देशों में जारी विवाद से बाहर रहने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि लेबनान में हरीरी की गठबंधन सरकार को ईरान के हेजबुल्ला समूह का समर्थन प्राप्त है।