देशी कट्टे के साथ इनामी बदमाश गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के खराई गांव के समीप अवैध हथियार लिए घूमते एक इनामी बदमाश को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-30 00:14 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के खराई गांव के समीप अवैध हथियार लिए घूमते एक इनामी बदमाश को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इनामी बदमाश हेमंत रावत को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी में उसके पास से एक देसी रिवाल्वर दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पूर्व में किए गए आपराधिक मामले में वह फरार था तथा उस पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित था।