संतकबीरनगर से इनामी फरार बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की संतकबीरनगर जिला पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को आज घनघटना इलाके से गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-24 21:28 GMT
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश की संतकबीरनगर जिला पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को आज घनघटना इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जानकारी के आधार धनघटा थाने की पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए रामपुर बाराकोनी से घेराबंदी कर इनामी बदमाश सद्दाम को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि यह बदमाश कोतवाली खलीलाबाद पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पकड़े गये बदमाश को अदालत के आदेश में जेल भेज दिया गया है।