क्विज कॉम्पीटिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का रिजल्ट जारी

दक्ष ट्यूटोरियल नवापारा द्वारा 15 सितम्बर को संपादित क्विज कॉम्पिटिशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का रिजल्ट 22 सितम्बर को जारी किया गया;

Update: 2019-09-23 15:37 GMT

नवापारा-राजिम। दक्ष ट्यूटोरियल नवापारा द्वारा 15 सितम्बर को संपादित क्विज कॉम्पिटिशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का रिजल्ट 22 सितम्बर को जारी किया गया है, जिसमे प्रथम स्थान भवानीशंकर साहू, द्वितीय कु. झामिन साहू एवं तृतीय स्थान चन्द्रशेखर साहू ने अर्जित कर संस्थान को गौरान्वित किया।

रस्कार के रूप में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को 1101 रुपए, द्वितीय को 801 और तृतीय को 501 रूपए के साथ प्रशस्ती पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागियों को मोटीवेट करने के लिए नवापारा के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी रमेश पहाड़िया, राजीव लोचन महाविद्यालय के प्रोफेसर मोहन लाल वर्मा ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं कॉम्पीटिशन के दौर में आने वाले चुनौतियों, मुख्य परीक्षा तथा सातक्षात्कार से कैसे निपटे आदि महत्वपूर्व विषयों पर अपनी राय रखी।

कार्यक्रम में संस्थान की डायरेक्टर माधुरी साहू मैडम, कुणाल मिश्रा, उज्ज्वल साहू, वासु कौशिक और अजय साहू सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News