अल्प वर्षा के कारण सीहोर में नये नलकूपों के खनन में लगा प्रतिबंध

अल्प वर्षा के चलते मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में इस वर्ष तेजी से गिरते जलस्तर के कारण नये नलकूपों के खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है;

Update: 2017-11-17 14:07 GMT

सीहोर।  अल्प वर्षा के चलते मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में इस वर्ष तेजी से गिरते जलस्तर के कारण नये नलकूपों के खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े ने कल जारी आदेश मे बताया कि सूखा राहत पेयजल 2017 पीएचई ईई से इस आशय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है कि जिले मे औसत वर्षा 1148.4 मिमी है, इस वर्ष जिले में 863.2 मिमी वर्षा हुई है।

कम बारिश और पानी के अत्याधिक दोहन के कारण पेयजल स्त्रोतों में तेजी से जलस्तर नीचे जा रहा है। तेजी से गिरते जलस्तर और आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए कलेक्टर समूचे जिले में नवीन नलकूपों के खनन पर प्रतिबन्ध लगाया है।

जिले की सीमा क्षेत्र की सीमा में शासकीय विभागों एवं निजी व्यक्तियों, फार्मों द्वारा आवेदन करने पर पीएचई के प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक होने पर नलकूप, बोरिंग मशीन संबंधित एसडीएम की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी और नही बिना अनुमति के कोई खनन करेगी।

प्रत्येक राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीनों जो अवैध रूप से जिले में प्रतिबन्धित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन,बोरिंग का प्रयास कर रही मशीनों को जप्त कर, पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने का अधिकार होगा।

Full View

Tags:    

Similar News