जम्मू कश्मीर में प्रतिबंध हटा, जनजीवन हुआ सामान्य

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके और शहर-ए-खास के अलावा सिविल लाइन के अलग अलग हिस्सों में दो दिनों से एहतियातन लगाये गये प्रतिबंध हटाये जाने से आज  राहत मिली;

Update: 2018-09-01 12:27 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके और शहर-ए-खास के अलावा सिविल लाइन के अलग अलग हिस्सों में दो दिनों से एहतियातन लगाये गये प्रतिबंध हटाये जाने से आज राहत मिली। 

प्रशासन ने अलगाववादियों की दो दिवसीय हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर किसी भी हिंसा को रोकने के लिए गुरुवार सुबह से प्रतिबंध लगाये थे।

नरमपंथी हुर्रियत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक के गढ़ स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के दरवाजे दो दिनों तक बंद रखने के बाद शनिवार को खोल दिया गया। 

पुलिस ने बताया कि शहर के किसी भी हिस्से में शनिवार को प्रतिबंध नहीं लगाये गये हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News