जम्मू-कश्मीर के केवल दो जिलों में 4जी बहाल करना मजाक : माकपा

जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में एक वर्ष बाद 4जी इंटरनेट को बहाल करने के निर्णय को क्रूर मजाक करार देते हुए माकपा ने सोमवार को कहा कि भाजपा का डिजिटल इंडिया का सपना बेहद धूम-धाम से शुरू हुआ था;

Update: 2020-08-17 23:58 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में एक वर्ष बाद 4जी इंटरनेट को बहाल करने के निर्णय को क्रूर मजाक करार देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी का डिजिटल इंडिया का सपना बेहद धूम-धाम से शुरू हुआ था लेकिन इस प्रदेश में यह पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।

माकपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक एम.वाई तारीगामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर पूर्व उपराज्यपाल और सभी से जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट बहाल करने के लिए कहा गया लेकिन केवल दो जिलों गंदरबल और उधमपुर में परीक्षण के आधार पर 4जी सेवा को बहाल करना एक मजाक है। उन्होंने पूछते हुए कहा कि क्या यह प्रदेश के लोगों के साथ मजाक है ?

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उस समय 4जी सेवा बंद है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया अभियान के जरिये पूरे देश में बदलाव और नए मौके बनाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंटरनेट स्पीड पर पाबन्दी की वजह से श्री मोदी का डिजिटल इंडिया अभियान पूरी तरह से गायब हो गया है।

श्री तारीगामी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि श्री मोदी ने लाल किले से 15 अगस्त के मौके पर डिजिटल इंडिया मुहीम को नया आयाम देने की बात कही थी लेकिन लाल किले से 900 किलोमीटर दूर उनका देश को डिजिटल बनाने का दावा ध्वस्त हो गया।

माकपा नेता ने कहा कि प्रदेश में अब बिना किसी देरी की 4जी इंटरनेट को दुरुस्त कर देना चाहिए क्योंकि इससे छात्र,व्यापरी, डॉक्टर और अन्य लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News