झारखंड के रामगढ़ में रेस्टोरेंट मालिक को गोलियों से भूना

झारखंड के रामगढ़ जिले के बासल में रविवार की देर शाम अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट के मालिक रोशन कुमार साहू को गोलियों से भून डाला। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई;

Update: 2023-08-07 03:41 GMT

रांची। झारखंड के रामगढ़ जिले के बासल में रविवार की देर शाम अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट के मालिक रोशन कुमार साहू को गोलियों से भून डाला। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस ने बताया कि तीन अपराधी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। उन्होंने "माही रेस्टोरेंट" के मालिक पर कई राउंड फायरिंग की। वह उस वक्त जिंदल स्टील प्लांट के पास स्थित अपने रेस्टोरेंट के पास ही थे। उनके सीने और सिर में तीन-चार गोलियां लगीं। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी और बासल थाना पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की जानकारी जुटाने में लगी है।

बता दें कि पतरातू प्रखंड क्षेत्र में ही पिछले दिनों अपराधियों ने एक डीएसपी और दारोगा को गोली मारी थी।

Full View

Tags:    

Similar News