चीनी वस्तुओं का पुतला दहन कर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प
स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ के बैनर तले शनिवार को विदेशी चीनी वस्तुओ के बहिष्कार को लेकर स्थानीय बस स्टैण्ड मे आम सभा आयोजित की गई;
गरियाबंद। स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ के बैनर तले शनिवार को विदेशी चीनी वस्तुओ के बहिष्कार को लेकर स्थानीय बस स्टैण्ड मे आम सभा आयोजित की गई। जिसमे आम जनता को चीनी वस्तुओ के उपयोग से होने वाले नुकसान को बताते हुए स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग के लिए संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं संघ के राजिम विभाग सेवा प्रमुख संदीप ताम्रकर ने स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग की अपील करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संधि और नियमो के कारण सरकार विदेशी वस्तुओ पर रोक लगाने बाधित है।
इसलिए हमे सरकार को दोषी कहने के बजाय विदेशी वस्तुओ का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओ का अधिक से अधिक प्रयोग मे लाना चाहिए। इससे विदेशी बाजार स्वत ही भारत से समाप्त होने लगेगा।
कार्यक्रम मे भुवनेश्वर साहू ने कहा कि चीन के विश्व मे भारत सबसे बड़ा बाजार है यहां वह करीब 10 बिलियन डालर का व्यापार करता है और इसी के लाभ से आंतकवाद के माध्यम से भारत को परेशान करता है हमे ऐसे चीनी वस्तुओ का बहिष्कार कर देश को बचाना है। कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू ने कहा कि भारत की सीमा क्षेत्र मे लगातार चीन घुसपैठ की कोशिश करता है और सीमा विवाद को बढावा देता है।
जिसके बाद कार्यक्रम स्थल से लेकर बाजार होते हुए तिरंगा चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई और स्वदेशी अपनाने की अपील की गई। स्थानीय तिरंगा चौक मे चीनी वस्तुओ का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम संचालन अभिमन्यु ध्रुव ने किया।
कार्यक्रम का आभार सत्यप्रकाश मानिकपुरी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संघ चालक गिरीश उपासने, नगर संघ चालक केशर निर्मलकर, लोकनाथ साहू, रिखीराम यादव, अशोक राजपुत, नपा अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, अनूप भोसले, राजेश साहू, अनिल चंद्राकर, मुकेश दासवानी, दीनु सिन्हा, सुरेन्द्र सोनटेके, तुषार कदम, शिशुपाल राजपुत, प्रकाश यादव, परस देवांगन, छत्तर सिंह, भूपेन्द्र साहू, नरेन्द्र साहू, हरिनारायण त्रिवेदी, सागर मयाणी आदि उपस्थित थे।