हल जलाकर किसानों ने जताया विरोध
लारा की नीतियों के विरोध में आज हड़ताल के चौथे दिन भू विस्थापितों के 1 सूत्रीय मांग स्थाई नौकरी की मांग करते करते हुए भू विस्थापितों बेरोजगारों की हड़ताल के चौथे दिन भोजन की व्यवस्था ग्रामीणों के द्वारा;
रायगढ़। लारा की नीतियों के विरोध में आज हड़ताल के चौथे दिन भू विस्थापितों के 1 सूत्रीय मांग स्थाई नौकरी की मांग करते करते हुए भू विस्थापितों बेरोजगारों की हड़ताल के चौथे दिन भोजन की व्यवस्था ग्रामीणों के द्वारा की गई । भू-विस्थापित आंदोलनकारी दिनभर धरना स्थल पर रहे लगभग 190 लोगों ने आज के धरना को समर्थन देने आए
जिसमें प्रसिद्द समाजसेवी व् उद्योगपति एवम् कांग्रेस के नेता शंकर अग्रवाल, वसीम खान, हेमलाल साहू, जनप्रतिनिधि सफेद गुप्ता एवं गौरांग साव जैसे बड़े नेता लोग आंदोलन को समर्थन देने आए और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपके मांगे पूरी ना हो तो बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे और उग्र आंदोलन करने की बात कही और हमारे आंदोलन को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की बात कही साथ ही साथ आम आदमी के पार्टी के नेता मदन पटेल, लंबोदर साव छत्तीसगढ़ किसान सभा रायगढ़ उन्होंने भी आंदोलन को समर्थन देने आए । पूर्व घोषित आज आंदोलन के अंतिम दिन अंत में किसानो के द्वारा खेतों को जोतने वाला हल की होली जलाई गई यह अनोखा प्रदर्शन कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण तथा उन्हें बेरोजगार बनने के विरोध मै किया गया विदित हो कि लारा एनटीपीसी के प्रभावित विगत 6 वर्षों तक इस प्रकार के अनोखा कटाक्ष प्रदर्शन करते आए हैं।
किसान की संदिग्ध मौत
खेत मे सिंचाई करने गए सुकलाल उर्फ दान किसान पिता भूपदेव किसान उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम कुकुरदा थाना चक्रधरनगर रायगढ़ की आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लाश खेत में मिलने से गांव एवम आसपास में सनसनी फैल गई ।
चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना कर रही हैं। जिले के पूर्वांचल क्षेत्र के एक किसान की लाश खेत के किनारे मोटर पंप के पास मिली और इस लाश के सिर में चोट के निशान हैं। लाश मिलने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना चक्रधर नगर थाने में दी और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। कुकुर्दा का रहने वाला किसान नंनलाल खड़िया सुबह करीब 6 बजे अपने घर से खेत में पानी देने के लिए बोर पंप को चालू करने के लिए आया था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। खेतों के पास नंदलाल खड़िया की लाश गांव के लोगों ने देखी और तत्काल इसकी सूचना पुलिस थाने सहित उनके घरवालों को दी।
इस संबंध में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि मौके पर मिली लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मौत के कारणों का कोई पता नहीं चला है। उनका कहना है कि इस संबंध में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। वहीं उन्होंने इस बात को माना कि मृतक के सिर में चोट के निशान भी हैं।