पुलिया नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश, आवागमन ठप

 तहसील के जनपद क्षेत्र बरमकेला के बम्हनीपाली से वर्तमान में अन्य क्षेत्रों का सम्पर्क पूरी तरह से टूट चूका;

Update: 2018-09-10 15:10 GMT

सारंगढ़।  तहसील के जनपद क्षेत्र बरमकेला के बम्हनीपाली से वर्तमान में अन्य क्षेत्रों का सम्पर्क पूरी तरह से टूट चूका है क्योंकि बम्हनीपाली से कमरीद मार्ग पर तो अब तक पुलिया बना ही नहीं है जिसके बनाने की मांग करते हुए इस गाँव के लोगों ने विगत विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया था जिसके बाद सम्बंधित अधिकारियों के कान खड़े हो गए थे और उक्त डोन्डी नदी पर पुलिया निर्माण के लिए स्टीमेट बनाकर स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया था जिसकी स्वीकृति एक करोड़ बत्तीस लाख रुपयों के पुलिया निर्माण के लिए स्वीकृति भी हो गयी थी व विगत विकास यात्रा में इस कार्य का भूमि पूजन कार्य भी स्वयं मुख्यमंत्री ने किया था जो आज तक शुरू भी नहीं किया गया है व वर्तमान में इसके ऊपर से पानी बहने के कारण यह मार्ग लगभग बंद ही है।

वहीं दूसरी ओर उक्त गाँव के बस्ती पारा का पुलिया जो की ठेकेदार कैलाश शर्मा द्वारा सडक के साथ कुछ ही समय पूर्व  बनाया था वह भी टूट गया है जिसके कारण गाँव के छात्र छात्रा विद्यालय भी नहीं जा पा रहें हैं तथा वर्तमान में यह गाँव एक टापू की तरह ही हो गया है। बस्ती पारा पुलिया के उस पार ही उक्त गाँव का एकमात्र प्राथमिक विद्यालय है जिसमें 70 छात्र-छात्रा हैं जिनको एकमात्र शिक्षिका कांति पटेल पढाती हैं पर पुलिया टूटने से इन्हें भी आने जाने में परेशानी हो रही थी व उक्त पुलिया तो बारिश से पहले ही कुछ कुछ टूट गया था जिसे विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष पूरथ पटेल के बताए अनुसार उक्त शिक्षिका ने स्वयं के व्यय से बनवाया था वह भी बारिश में पूरी तरह से  टूट  गया है।  

अध्यक्ष पूरथ पटेल ने आगे बताया की एकमात्र शिक्षिका 70 छात्र छात्राओं को कैसे पढाती होंगी आप स्वयं समझ सकते हैं इस विद्यालय में शिक्षकों की पदस्थापना करने के लिए सीईओ जनपद व बीईओ बरमकेला को कई बार निवेदन किया गया है पर अब तक उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है और यदि यही हाल रहा तो हम ग्रामवासी उक्त  विद्यालय में  ताला तो लगाएंगे ही साथ आगामी विधानसभा चुनावों का भी पूर्ववत सामूहिक बहिष्कार भी कर देंगे। 

Tags:    

Similar News