#JNUattack के बाद ट्विटर पर दौड़ रहा #ResignAmitShah

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों और शिक्षकों पर कथित तौर पर एबीवीपी से जुड़े गुंडों के हमले के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैशटैग ट्रेड कर रहा;

Update: 2020-01-06 12:26 GMT

नई दिल्ली। रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों और शिक्षकों पर कथित तौर पर एबीवीपी से जुड़े गुंडों के हमले के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैशटैग #ResignAmitShah ट्रेड कर रहा है।


 बता दें कल ही इस हमले की खबर आते ही राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट किया था कि “जानलेवा भीड़ केंद्रीय विश्वविद्यालय में घुस जाती है और छात्रों और फैकल्टी पर घंटों हमला करती है! गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए! #JNUViolence”. इसके बाद आज सुबह से #ResignAmitShah ट्रेड कर रहा है।

A murderous mob enters a Central University with impunity & attacks students & faculty for hours on end! Home Minister should resign! #JNUViolence

— Jayant Chaudhary (@jayantrld) January 5, 2020

Full View

Tags:    

Similar News