जेकेजी पाम कोर्ट के निवासियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

बिल्डर ने तीन महीने से बंद रखी है हाउस कीपिंग की सुविधाएं;

Update: 2023-04-24 01:44 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित जेकेजी पाम कोर्ट में बिल्डर द्वारा सफाईकर्मियों को हटाये हुए तीन महीने बीत चुके हैं, ऐसे में सोसायटी के निवासी खुद ही सोसायटी की सफाई करने पर विवश हैं।

सोसायटी के निवासियों ने मिलकर बेहद बुरी हालत में पड़े पार्क, कॉमन एरिया, लिफ्ट्स और कॉरिडॉर्स की सफाई की। सोसायटी में बिल्डर ने सफाईकर्मियों के अलावा सारे टॉवर्स से सुरक्षाकर्मी भी हटा दिए हैं।

तीन महीनों से लोग असुरक्षित और अस्वच्छ माहौल में रहने को विवश हैं। अक्सर लोगों के लिफ्ट में फसने की घटनाएं भी घटती हैं और टॉवर्स में गार्ड न होने से उनकी रेस्क्यू की प्रक्रिया भी बड़ी मुश्किल से हो पाती है। इन मसलों को लेकर सोसायटी के लोग पिछले तीन महीनों से प्रोटेस्ट भी कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जेकेजी पाम कोर्ट के निवासियों की समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल ही में एनपीसीएल ने मल्टी पॉइंट मीटर कनेक्शन अप्रूव कर दिया है तो बिल्डर निवासियों को अपने-अपने कनेक्शन के लिए एनपीसीएल को कनेक्शन चार्ज भरने को कह रहा है जबकि सभी निवासी पजेशन के समय ही मीटर कनेक्शन के नाम पर बिल्डर को 25 हजार रूपए प्लस जीएसटी दे चुके हैं।

बिल्डर ने सोसायटी में क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल का काम अभी तक पूरा नहीं किया है और साथ ही पॉवर बैक की सुविधा देने से भी इनकार कर दिया है, ऐसे में सोसायटी के निवासी सुरक्षा, स्वच्छता और बिजली के मामलों को लेकर लम्बे समय से पुलिस, प्राधिकरण और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं मगर अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

Full View

Tags:    

Similar News