मराठा समुदाय के साथ मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाए : पवार

मराठवाडा विकास क्रांति दल के अध्यक्ष और पूर्व सांसद उत्तम सिंह पवार और महाराष्ट्र जनजागृति समिति के अध्यक्ष मोहसिन अहमद ने मंगलवार को कहा कि यदि मराठा समुदाय के साथ मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया गया;

Update: 2018-11-21 00:55 GMT

औरंगाबाद, महाराष्ट्र। मराठवाडा विकास क्रांति दल के अध्यक्ष और पूर्व सांसद उत्तम सिंह पवार और महाराष्ट्र जनजागृति समिति के अध्यक्ष मोहसिन अहमद ने मंगलवार को कहा कि यदि मराठा समुदाय के साथ मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया गया तो मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस को मराठवाडा क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जायेगा।

संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार को मुसलमान समुदाय को आरक्षण देना चाहिए जो कि उनका अधिकार है अन्यथा आंदोलन तेज हो जायेगा।

श्री अहमद ने कहा कि पिछली कांग्रेस नीति सरकार ने मुसलमान समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया था लेकिन इस सरकार ने उनकी भूमिका की कोई व्याख्या नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को इसी शीत सत्र में मुसलमानों को आरक्षण देने का निर्णय करना चाहिए अन्यथा संहर्ष होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को भी सदन में इस संबंध में अपनी आवाज उठानी चाहिए।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मुसलमानों की इच्छा है कि मराठा समुदाय को आरक्षण मिले। मुस्लिम समाज ने कई बार रैली, धरना और प्रदर्शन किया लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही । सरकार के पास रिपोर्ट है कि मुसलमान समुदाय पिछड़ा हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News