पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे आवश्यक: वरूण

  रिलायबल इन्स्टीटयूट में सांसद वरूण गांधी ने दीक्षान्त समारोह के अवसर पर पौधारोपण किया;

Update: 2017-08-04 16:59 GMT

गाजियाबाद।   रिलायबल इन्स्टीटयूट में सांसद वरूण गांधी ने दीक्षान्त समारोह के अवसर पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर गांधी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे आवश्यक है। हम सभी का कर्तव्य है कि पौधे अवश्य लगाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि जीवन में पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है।  रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल ने कहा कि इंस्टीटयूट में सभी तरह के वृक्षों का समावेश है इसमें अधिकतर वृक्ष आयुर्वेदिक दवाईयों को बनाने मे प्रयोग में आते हैं जो पर्यावरण को शुद्व करते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन से अपील की जीवन में पौधे अवश्य लगाएं तथा प्राकृतिक वातारण को स्वथ्यपूर्ण बनाए रखने के लिए वृक्षों को लगाने के लिए प्रेरित किया। संस्थान में हरियाली बनाए रखने व सुरम्य वातावरण बनाए रखने के लिए प्रबन्ध समिति तथा स्टाफ के सदस्यों को प्रेरित किया।

रिलायबल इन्स्टीट्यूट् ऑफ ला के प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी प्रबंधक सुरेश चन्द्र गोयल रिलायबल इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष सीए जितेन्द्र गोयल, माया गोयल, अलका गोयल सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मैम्बरस आदि ने एक -एक वृक्ष रोपित किया और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी वहन करने की शपथ ली सभी के अन्दर उत्साह देखने को मिला। अन्त में रिलायबल इन्स्टीट्यूट ऑफ लॉ की निदेशिका पूनम गोयल ने सभी को इस अवसर पर पौधारोपण योगदान प्रदान करने के हार्दिक आभार जताया। इस तरह के वृक्षारोपण से प्रकृति के द्वारा उत्पन्न जीव जन्तु को ऊर्जा मिलती है जो कि उनके लिए आवश्यक है।

Tags:    

Similar News