रिपब्लिकन मेरे नाम का बेजा इस्तेमाल बंद करे : ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तीन प्रमुख रिपब्लिकन समूहों से कहा कि वह उनके नाम का इस्तेमाल अनुदान के लिए करना बंद करे;

Update: 2021-03-07 09:16 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तीन प्रमुख रिपब्लिकन समूहों से कहा कि वह उनके नाम का इस्तेमाल अनुदान के लिए करना बंद करे। पोलिटिको ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

मीडिया हाउस ने श्री ट्रंप के एक अज्ञात सलाहकार के हवाले से बताया कि पूर्व राष्ट्रपति के वकीलों ने शुक्रवार को तीन संगठनों, रिपब्लिकन नेशनल कमेटी, नेशनल रिपब्लिकन सीनेट कैंपेन और नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेस कैंपेन को पत्र भेजकर अनुदान के लिए श्री ट्रंप के नाम का इस्तेमाल बंद करने को कहा है।

उन्होंने बताया कि श्री ट्रंप नाराज इस बात से है कि ये संगठन उनके नाम का इस्तेमाल कुछ रिपब्लिकन की मदद के लिए कर रहे है। जिन्होंने फरवरी में उन पर महाभियोग चलाने के लिए मतदान किया था।

Full View

Tags:    

Similar News