हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

शास. हरि. उच्च. माध्य. शाला में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया;

Update: 2018-01-28 15:08 GMT

नवापारा। शास. हरि. उच्च. माध्य. शाला में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक अध्यक्ष अशोक बजाज, अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष विजय गोयल एवं विषिश्ट अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंकज पारख उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया। पश्चात अमर शहीद नकुलराम ध्रुव को श्रध्दांजली अर्पित की गई। एनसीसी, स्काउट एवं रेडक्रास के कैडेट्स के परेड की सलामी अतिथियों द्वारा ली गई। इस अवसर पर श्री बजाज ने का कि इस विद्यालय के जो छात्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल की प्राविण्य सूची में स्थान बनाते हैं तो उन्हें विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से 11 हजार रूपये प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने पालकों से अनुरोध किया कि छात्रों को मोबाईल बिल्कुल भी न दें ताकि छात्र अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगा सकें। पालिकाध्यक्ष श्रीगोयल ने कहा कि अपने गुरू की आज्ञा का पालन करें, इसके साथ ही उन्होंने नगर स्तरीय स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता में हरिहर स्कूल के प्रथम आने पर शाला परिवार को बधाई दी।

श्रीपारख ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सभी अपना सहयोग अवश्य दें। यातायात नियमों का पालन करें क्योंकि दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही है। उन्होंने नारी का पूरा सम्मान करने की बात कही। मंच संचालन करते हुए श्रीमती एफके दानी ने की। शाला परिवार ने शेड निर्माण के लिए पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, समस्त पार्षद, एल्डरमेन, जनप्रतिनिधि, शैक्षणिक स्टॅाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं पालक उपस्थित थे। प्राचार्य श्रीमती ललिता अग्रवाल ने विद्यालय प्रतिवेदन पढ़ते हुए शाला के गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया साथ ही शेड निर्माण सहित स्वच्छ विद्यालय के लिए मिले प्रथम पुरस्कार के लिए छात्रों को बधाई दी। छात्रों व्दारा आकर्षक एकल एवं समूह नृत्य सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एनसीसी के कैडेट्स द्वारा डेमो प्रदर्शित किया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News