शर्मनाक है कोरोना वारियर्स के खिलाफ दमनकारी व्यवहार: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कोरोना वारियर्स के साथ पुलिस दमन की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक व्यवहार करार दिया है;

Update: 2020-12-04 15:42 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कोरोना वारियर्स के साथ पुलिस दमन की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक व्यवहार करार दिया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया , “ शर्मनाक । कोरोना वॉरियर्स पर इस तरह की बेरहमी सिर्फ इसलिए क्योंकि वे अपने हक की नौकरी के लिए धरना कर रहे थे। अन्यायी भाजपा सरकार की प्रशासनिक ताकत का घिनौना प्रदर्शन।”

शर्मनाक!

कोरोना वॉरीअर्ज़ पर इस तरह की बेरहमी सिर्फ़ इसलिए क्योंकि वे अपने हक़ की नौकरी के लिए धरना कर रहे थे!

अन्यायी भाजपा सरकार की प्रशासनिक ताक़त का घिनौना प्रदर्शन। pic.twitter.com/v3c8Mo0UgY

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2020

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे कोराेना वारियर्स पर लाठी भांज रही है और उन्हें घसीट रही है।

Tags:    

Similar News