पत्रकार पर जानलेवा हमले की निन्दा करते हुए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
गाजियाबाद में पत्रकार अनुज चौधरी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर जनपद गौतमबुद्ध नगर के पत्रकारों में काफी रोष है;
ग्रेटर नोएडा। गाजियाबाद में पत्रकार अनुज चौधरी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर जनपद गौतमबुद्ध नगर के पत्रकारों में काफी रोष है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों की निंदा करते हुए पत्रकारों के उत्पीड़न और हमलों को रोकने के लिए तुरंत कठोर कदम उठाए जाने की मांग। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन. सिंह को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग की।
गाजियाबाद में सहारा समय के पत्रकार अनुज चौधरी पर हुए कातिलाना हमले की निंदा करते हुए। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के पत्रकारों साथियों ने अनुज चौधरी के हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। तथा शिकायत करने पर भी पुलिस ने अनुज की शिकायत पर कोई ध्यान नही देने वाले पुलिस अधिकारी के निलंबन की मांग की साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि पत्रकारो पर हो रहे हमलो को रोकने के लिए कठोर कार्रवाई की जाए। इस दौरान पूरे जिले के पत्रकार मौजूद रहे।