जींस डाई करने वाली फैक्ट्रियों के केमिकल्स से फैल रहे कैंसर पर विभागों से रिपोर्ट तलब
शिव विहार कालोनी में जींस डाई करने की फैक्ट्रियों से निकलने वाले कैमिकल से फैल रहे कैंसर पर संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग केविशेष सचिव को पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की है;
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र के शिव विहार कालोनी में जींस डाई करने की फैक्ट्रियों से निकलने वाले कैमिकल से फैल रहे कैंसर पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग केविशेष सचिव को पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की है। शिव विहार में जींस डाई करने की दर्जनों अस्थायी फैक्ट्री चल रही हैं जिनसे निकलने वाले हानिकारक कैमिकल व एसिड को खुले में नालियों में बहाया जा रहा है। ये हानिकारक कैमिकल जमीन के नीचे भूजल को प्रदूषित कर रहे हैं। भूजल प्रदूषित होने की वजह से इस एरिया में कैंसर फैल रहा है।
यह समाचार सुर्खियों में आने के बाद शिव विहार की दो गलियों में ही दो लोगों की मौत व आठ लोगों के ट्यूमर की जानकारी भी सामने आई।
महिला आयोग ने इन फैक्ट्रियों के कैमिकल से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत असर पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस, नगर निगम और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को भी नोटिस जारी कर जींस की डाई करने वाले फैक्ट्रियों का ब्योरा मांगा है। इन विभागों से पूछा है कि क्या ये फैक्ट्री वैध है या अवैध। यदि ये फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही हैं तो इन्हें बंद करने के लिए क्या कदम उठाये गए। इन फैक्ट्रियों से निकलने वाले कैमिकल को खुले में बहाने से रोकने के लिए पुलिस, निगम और बोर्ड ने कोई एक्शन लिया या नहीं।
फैक्ट्रियों के इस तरह से चलाये जाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जानकारी भी दी जाए और दोषी अधिकारी के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया उसके बारे में भी बताया जाए।
दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति जय हिन्द कहती हैं कि दिल्ली में जींस डाई करने वाली फैक्ट्रियों से निकलने वाले कैमिकल्स से जमीन के नीचे का पानी जहरीला हो गया और लोग मर रहे हैं बीमार हो रहे हैं। लेकिन कहीं कोई विभाग सक्रिय नहीं है। हालांकि इस मामले को दिल्ली विधानसभा में इलाके के भाजपा विधायक जगदीश प्रधान ने भी उठाया था लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से विशेष तवज्जो नहीं मिल सकी।