2 नवजातों की मौत पर स्वास्थ्य अधिकारी से रिपोर्ट तलब

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल में एचआईवी पॉजीटिव महिला के दो नवजातों की मौत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है;

Update: 2017-09-08 17:10 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल में एचआईवी पॉजीटिव महिला के दो नवजातों की मौत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।

आसयोग द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार टीकमगढ़ के पिपरा गांव की एचआईवी पाॅजीटिव गर्भवती को आधी रात वार्ड से बाहर निकाल देने, अस्पताल परिसर में ही उसके दो जुड़वा बच्चियों के जन्म देने तथा उपचार के अभाव में दोनों बच्चों की मौत होने की घटना पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार परिजन दोनों के इलाज के लिए गिड़गिड़ाते रहे लेकिन एचआईवी संक्रमण के कारण डाॅक्टर एवं नर्स ने नवजात बच्चों को हाथ तक नहीं लगाया, जिसके कारण इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो गई।
 

Tags:    

Similar News