कौशांबी में सामूहिक नमाज अदा करने पर 26 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कौशांबी के शीतला धाम कड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के लेहदरीगांव में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर मस्जिद में सामूहित रूप से नमाज अदा कर रहे 26 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है;

Update: 2020-08-01 01:36 GMT

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी के शीतला धाम कड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के लेहदरीगांव में शुक्रवार को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर मस्जिद में सामूहित रूप से नमाज अदा कर रहे 26 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि 26 लोगों के खिलाफ कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि ये लोग सामाजिक दूरी की बिना परवाह किए आज दोपहर में मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके में पहुंचकर 26 व्यक्तियों को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने का आरोपी मानते हुये सभी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

Full View

Tags:    

Similar News