मध्यप्रदेश के मौहरी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर पी अनुग्रह ने कल शाम मौहरी में शुष्क दिवस घोषित कर दिया था;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-01 12:27 GMT
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर विधानसभा के मौहरी मतदान केन्द्र में सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आज सुबह आठ बजे से शांतिपूर्णढंग से पुनर्मतदान प्रारंभ हो गया। ग्यारह बजे तक यहां बीस प्रतिशत मतदान हो चुका है।
कुल 699 मतदाताओं वाले इस निर्वाचन केन्द्र में विगत 28 नवंबर को आम चुनाव में रजिस्टर में 606 वोटर के हस्ताक्षर थे, जबकि ईवीएम में 550 वोट पड़े थे।
इसके चलते निर्वाचन आयोग ने 28 नवंबर के निर्वाचन रद्द कर आज फिर से मतदान कराए जाने की घोषणा की थी।