जाने-माने पत्रकार व लेखक अनिल धारकर का निधन

जाने-माने पत्रकार व लेखक और मुंबई इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक अनिल धारकर का निधन हो गया;

Update: 2021-03-26 13:35 GMT

मुंबई।  जाने-माने पत्रकार व लेखक और मुंबई इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक अनिल धारकर का निधन हो गया है। पारिवारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। उन्हें दिल की बीमारी की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार देर रात को उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट संबित बाल ने ट्वीट कर कहा, "अनिल धारकर के गुजर जाने के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह स्वतंत्र रूप से मेरे संपादक रहे हैं और उन्होंने एक ऐसे समय का प्रतिनिधित्व किया है, जिस समय न्यूजपेपर जर्नलिज्म वह हुआ करता था, जो इसे होना चाहिए था।"

मिलिंद देओरा ने ट्वीट किया, "अनिल धारकर के निधन के बारे में जानकर काफी दुखी हूं। एक उदारवादी, एक्टिविस्ट, लेखक और पत्रकार रहे अनिल धारकर अपने आप में एक इंस्टीट्यूशन रहे हैं। वह मेरे काफी अच्छे मित्र थे। उनकी बहुत याद आएगी।"

Tags:    

Similar News