आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की रेने फारेल ने वनडे मैचों से संन्यास की घोषणा की

आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेने फारेल ने वनडे मैचों से संन्यास की घोषणा की है;

Update: 2017-04-20 14:56 GMT

सिडनी| आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेने फारेल ने वनडे मैचों से संन्यास की घोषणा की है। वह टेस्ट तथा टी-20 फारमेट में खेलती रहेंगी। फारेल ने कहा है कि वह घरेलू स्तर पर अपनी टीम न्यूसाउथ वेल्स ब्रेकर्स, सिडनी थंडर्स और सरे स्टार्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती रहेंगी।

फारेल ने 2007 में अपने देश के लिए पहला मैच खेला था। वह 44 वनडे मैचों में 42 विकेट ले चुकी हैं। फारेल ने अपने देश के लिए तीन टेस्ट और 54 टी-20 मैच भी खेले हैं।

Tags:    

Similar News