पार्षद हबीबुन्निसा के प्रयासो से वार्डवासियों को मिली गंदगी से राहत
नवागांव वार्ड के गंगा तालाब के बाजू राजेश सोनी घर के सामने गंदा पानी से भरा डबरा था;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-09 15:58 GMT
धमतरी। नवागांव वार्ड के गंगा तालाब के बाजू राजेश सोनी घर के सामने गंदा पानी से भरा डबरा था जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप होने से और असहनीय बदबू से आसपास के लोगों के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा था।
इनकी तकलीफ को पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी ने समझा और तत्कालीन कमिश्नर द्विवेदी को बताया कमिश्नर ने भी इसे गंभीरता से लिया और निगम के स्वास्थ्य अधिकारी निषाद को निर्देशित कर दिए आज निषाद के द्वारा जेसीबी भेजा गया।
चालक विजय की कार्यकुशलता से गंदा पानी रास्ता खोला गया और कच्ची नाली बनाकर डबरा का गंदा पानी खाली हुआ लोगों को मच्छरों और गंदगी से राहत मिली। वार्डवासियों ने पार्षद हाशमी और नगर निगम के प्रति आभार जताया।