केरल के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में तेज हुआ राहत एंव बचाव अभियान

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तीनों सेनाओं और अन्य एजेन्सियों के साथ मिलकर केरल के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा बचाव अभियान चला रहा है और उसने अब तक 194 लोगों को बचाया है;

Update: 2018-08-18 18:01 GMT

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तीनों सेनाओं और अन्य एजेन्सियों के साथ मिलकर केरल के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा बचाव अभियान चला रहा है और उसने अब तक 194 लोगों को बचाया है तथा दस हजार से भी अधिक को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। 

एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बल ने केरल में अपने अभियान को और तेज कर दिया है और उसकी कुल 55 टीमें राहत और बचाव अभियान में लगी हैं। ये टीमें बाढ में फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए भी दिन रात टोही अभियान चला रही हैं।

 

    

एनडीआरएफ की थिरूसूर में 15, पथनमिथा में 13, अलपुझा में 11, एरनाकुलम में 5 , इदुक्की में 4, मल्लापुरम में 3 और वयानाड तथा कोझिकोड में दो - दो टीमें तैनात हैं। आज पुणे से दो टीमों को भेजा गया है और एक को भेजा जा रहा है। अब तक एनडीआरएफ ने किसी राज्य में एक साथ इतनी टीमें नहीं भेजी हैं। 

बल की प्रत्येक टीम में डाक्टर, अर्द्धचिकित्सक और जरूरी दवाएं भी रहती हैं जो प्रशासन को हर तरह की मदद करने को तैयार रहती हैं। आज इन टीमों ने 29 लोगों को बचाया और 3550 को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। अब तक इन टीमों ने कुल 194 लोगों तथा 12 पशुधन की जान बचायी है। दस हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और 159 को प्राथमिक चिकित्सा मुहैया करायी है। 

बल के महानिदेशक स्वयं राहत और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। केरल में बाढ़ से अभी तक तीन सौ से अधिक लोग मारे गए हैं और लाखों लोग बेघर हुए हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News