स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अब पंजीकरण 31 मई तक हो सकेगा

राजस्थान में मुख्यमन्त्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब पंजीकरण 31 मई तक कराया जा सकेगा;

Update: 2021-05-01 00:35 GMT

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब पंजीकरण 31 मई तक कराया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना से असुविधा के कारण इसके पंजीकरण का समय बढाने का आज निर्णय लिया। श्री गहलोत ने कहा कि यद्यपि पंजीकरण की दिनांक सरकार द्वारा 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी परन्तु कोविड महामारी के दौरान हो रही असुविधा के कारण इसमें पंजीकरण की तिथि को आगामी 31 मई तक बढ़ा दिया है।

उन्होंने कहा कि परिवार अब तक इस योजना से जुड चुके है उन्हे एक मई से लाभ मिलेगा एवं जो परिवार 31 मई तक इसमें जुडेंगे उन्हें पंजीकरण की दिनांक से लाभ देय होगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ एक मई से प्रदेश में होने जा रहा है। बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में इस योजना में गत एक अप्रैल से पंजीकरण प्रारंभ किया गया था। अब तक लगभग 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड चुके है।

Full View

Tags:    

Similar News