फुटबॉल मैच के दौरान रेफरी की मौत

 बोलीविया के ला पाज़ शहर में एक फर्स्ट डिवीज़न फुटबॉल मैच के दौरान अचानक हार्ट अटैक के चलते रेफरी की मौत हो गयी;

Update: 2019-05-20 15:52 GMT

ला पाज़। बोलीविया के ला पाज़ शहर में एक फर्स्ट डिवीज़न फुटबॉल मैच के दौरान अचानक हार्ट अटैक के चलते रेफरी की मौत हो गयी। 

31 साल के विक्टर हरटार्डाे को नगरपालिका स्टेडियम में मैच के दूसरे हाल्फ में अचानक हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद वह दो मिनट तक जमीन पर गिरे रहे थे।

स्थानीय मिडिया के अनुसार हादसे के चलते मुकाबले को निलंबित कर दिया गया तथा हरटार्डाे को स्ट्रेचर की मदद से एम्बुलेंस में अस्पताल अल नॉर्ट पहुंचाया गया जहां ले जाने से पूर्व ही उन्हें एक ओर अटैक आया जिसकी वजह से उनकी एम्बुलेंस में ही मौत हो गयी।

Full View 

 

Tags:    

Similar News