कैराना लोकसभा सीट की 73 बूथों पर पुनर्मतदान जारी
उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आज 73 बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है
शामली। उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आज 73 बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ, 11 बजे तक रिकार्ड 38.73 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।
चुनाव आयोग सूत्रों ने यहां बताया कि कैराना सीट की 73 बूथों पर मतदान हो रहा है। 11 बजे तक 38़ 73 प्रतिशत जबकि दस बजे तक मतदान का प्रतिशत 20 रहा। उन्होने बताया कि अभी तक किसी भी बूथ पर ईवीएम तथा वीवीपैट रखाब होने की सूचना नही है।
अधिकारियों ने किसी भी आपात स्थिति के लिए बूथ पर 200 मतदाताें के लिये वीवी पैट मशीनें और 20 इंजीनियरों को तैनात किया है।
कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये मतदान गत सोमवार संपन्न हुआ था। मतदान के दौरान कई बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी तथा गर्मी के कारण वी वी पैट के काम न करने की सूचना थी।
गंगोह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कैराना लोकसभा सीट के लिये हो रहे मतदान में 45 बूथों, नुकुड की 23 , शामली की चार तथा थाना भवन की एक बूथ पर पुनर्मतदान हो रहा है। दोनों सीटों पर मतगणना कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी।