तिरुपति मंदिर के पास के इलाकों में रेड अलर्ट घोषित

 तमिलनाडु में संदिग्ध आतंकवादियों के राज्य में घुसने की आशंका के बाद शुक्रवार को तमिलनाडु से सटे तिरुपति मंदिर और शहर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया;

Update: 2019-08-24 02:59 GMT

तिरुपति। तमिलनाडु में संदिग्ध आतंकवादियों के राज्य में घुसने की आशंका के बाद शुक्रवार को तमिलनाडु से सटे तिरुपति मंदिर और शहर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया। 

राज्य में आतंकवादी खतरे के मद्देनज़र पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, अस्पताल और अन्य तीर्थयात्रियों के संवेदनशील स्थानों सहित तिरुमाला, तिरुपति, श्रीकालहस्ती और शहरी क्षेत्रों की सीमाओं के आसपास और अन्य प्रमुख तीर्थ स्थानों पर सुरक्षा जांच कड़ी कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि मंदिर के आसपास के इलाके बस और रेलवे स्टेशन तथा राजमार्गों के व्यस्त स्थानों पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमें तैनात कर दी गयी है। 

इसके अलावा पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है। 

Full View

Tags:    

Similar News