राजस्व की रिकॉर्ड वसूली

राजस्थान आवासन मण्डल ने गत सितम्बर में राजस्व की रिकॉर्ड वसूली के रुप में 88.69 करोड रूपए जमा किए;

Update: 2017-11-08 23:37 GMT

जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल ने गत सितम्बर में राजस्व की रिकॉर्ड वसूली के रुप में 88.69 करोड रूपए जमा किए।

आवासन आयुक्त डॉ. कुंज बिहारी गुप्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गत सितम्बर में जयपुर वृत्त प्रथम में 22.39 करोड, जयपुर वृत्त द्वितीय में 6.40 करोड, जयपुर वृत्त तृतीय में 15.48 करोड, जोधपुर वृत्त प्रथम में 9.74 करोड, जोधपुर वृत्त द्वितीय में 4.76 करोड, कोटा वृत्त में 6.89 करोड, उदयपुर वृत्त में 10.26 करोड, अलवर वृत्त में 8.50 करोड तथा बीकानेर वृत्त में 4.27 करोड की राजस्व राशि जमा की गई।

Full View

Tags:    

Similar News