देवरिया कांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि देवरिया शेल्टर होम मामले की सीबीआई जांच होगी। हम केेंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे;
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि देवरिया शेल्टर होम मामले की सीबीआई जांच होगी। हम केेंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में इस शेल्टर होम में वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं थीं और इसी वजह से इसे बंद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिलाधिकारी के लापरवाही की वजह से ही यह घटना हुई और उन्हें चार्जशीट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। एसआईटी के गठन की भी प्रक्रि या चल रही है।
यौन शोषण मामले पर संसद में हंगामा
आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित एक बालिका गृह में बालिकाओं के यौन शोषण के मद्दे को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई जिससे शून्यकाल नहीं हो सका। सुबह कार्यवाही शुरू होने पर पूर्व सदस्य आर के धवन को श्रद्धाजंलि दिए जाने और आवश्यक कागजात सदन पटल पर रखे जाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडु ने मंत्रियों से कहा कि बगैर सभापति की अनुमति के संबंधित मंत्री की अनुपस्थिति में दूसरे मंत्री बयान नहीं देंगे।
जहां भाजपा सरकार, वहां क्यों हो रहा ऐसा : अखिलेश
उधर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया कांड को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया कि सत्ताधारियों के लिए नारी सुरक्षा का विषय सिर्फ प्रचार का विषय है। सत्ताधारियों को बताना ही होगा कि जहां-जहां उनकी भाजपा सरकारें हैं, वहां-वहां ऐसा क्यों हो रहा है।