राज्यसभा संचालन के लिए नए नियमों को बनाने की सिफारिश
राज्य सभा के सुचारू रूप से संचालन के लिए उसकी नियमावली में व्यापक संशोधन करने एवं कई नियमों को बनाने की सिफारिश की गई है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-29 11:55 GMT
नयी दिल्ली। राज्य सभा के सुचारू रूप से संचालन के लिए उसकी नियमावली में व्यापक संशोधन करने एवं कई नियमों को बनाने की सिफारिश की गई है। इस सम्बन्ध में गठित दो सदसीय समिति ने कल शाम राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को अपनी रिपोर्ट पेश कर दी ।
राज्यसभा के पृर्व महासचिव वी के अग्निहोत्री एवं विधि मंत्रालय के पूर्वर् अतिरिक्त सचिव दिनेश भारद्वाज की अध्यक्षता वाली समिति ने 387 पेज की अपनी रिपोर्ट में 124 नए नियम बनाने और 77 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा 84 नए निर्देश और 25 सुझाव की भी सिफारिश की है।
समिति की इन सभी सिफारिशों पर नियमावली समिति विचार करेगी और उसकी सिफारिशों को सदन में रखा जाएगा।