मेट्रो कार्ड को करें घड़ी से रिचार्ज
दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने के लिए निरंतर नयी सुविधाएं शुरू कर रही है। इसी कडी में अब यात्री कलाई घड़ी से मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकेंगे;
नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने के लिए निरंतर नयी सुविधाएं शुरू कर रही है। इसी कडी में अब यात्री कलाई घड़ी से मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकेंगे।
इसके लिए यात्रियों को आस्ट्रियाई कंपनी लाॅक की विशेष घडि़यों को खरीदना होगा। इन घडियों में मेट्रो के सिम के आकार के स्मार्ट कार्ड लगे होंगे जिन्हें जरूरत पडने पर आसानी से लगाया और हटाया जा सकता है।
इन घडियों को ई कामर्स वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। यात्री घडी को स्वचालि प्रवेश द्वारों पर टच कर आवागमन कर सकेंगे। ये घड़ियां विभिन्न आकारों और डिजायनों में उपलब्ध हैं और इनके बारे में अधिक जानकारी वाचटूपेडाटकाम वेबसाईट से हासिल की जा सकती है।
घड़ियों में लगे सिमकार्ड को मेट्रो के रिचार्ज करने के सभी तरीकों से रिचार्ज किया जा सकेगा। इसका एक बडा फायदा यह होगा कि यात्रियों को मेट्रो में आवागमन के लिए स्मार्ट कार्ड लेकर नहीं चलना होगा।