बार्सिलोना को मात देकर रियल मेड्रिड ने जीता स्पेनिश सुपर कप

 रियल मेड्रिड ने बार्सिलोना को 2-0 से मात देकर स्पेनिश सुपर कप का खिताब अपने नाम किया;

Update: 2017-08-17 15:47 GMT

मेड्रिड।  रियल मेड्रिड ने बार्सिलोना को 2-0 से मात देकर स्पेनिश सुपर कप का खिताब अपने नाम किया। सुपर कप के पहले चरण में रियल ने बार्सिलोना को 3-1 से मात दी थी और इसके बाद दूसरे चरण में 2-0 से हराया। इसके तहत रियल ने बार्सिलोना को औसतन परिणाम में 5-1 से हराया। 

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश लीग चैम्पियन रियल के लिए सैंटियागो बर्नबू स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए मैच में उनके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल नहीं थे। उन पर रेफरी के साथ पिछले मैच में गलत व्यवहार के कारण पांच मैचों का प्रतिबंध लगा है। 

मैच के पहले हॉफ में ही रियल ने दो गोल दागने के साथ बार्सिलोना पर अच्छी बढ़त बना ली थी और इस बढ़त को टीम ने अंत तक बरकरार रखा। 

मैच के चौथे मिनट में मार्को असेंसियो ने गोल कर रियल का खाता खोला। इसके बाद 39वें मिनट में करीम बेंजेमा ने क्लब के लिए दूसरा गोल किया। 

दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने गोल करने का हर भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई। स्पेनिश क्लब के खिलाड़ी लियोनेल मेसी का जादू भी इस मैच में नहीं चला। 

Tags:    

Similar News