डिविलियर्स ने स्पाइडर बनकर लपका हैदराबाद के हाथों से मैच 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अपनी गेंदबाजी से कई मैच जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब्राहम डिविलियर्स (69) और मोइन अली (65) के सामने बेबस;

Update: 2018-05-18 13:09 GMT

बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अपनी गेंदबाजी से कई मैच जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब्राहम डिविलियर्स (69) और मोइन अली (65) के सामने बेबस साबित हुई। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी के दम पर मेजबान बेंगलोर 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही है। 

Well earned awards, rewards of a sublime batting show! 🙌❤#PlayBold #RCBvSRH #RCB pic.twitter.com/hDGv2h2oJc

— Royal Challengers (@RCBTweets) May 17, 2018


 

Out-batted them and defended brilliantly against the great 'defenders' of #VIVOIPL 2018 to keep alive our mission. #PlayBold

Read our #RCBvSRH report ➡️ https://t.co/mKlVyZp0Jy pic.twitter.com/iFUraDerxm

— Royal Challengers (@RCBTweets) May 18, 2018


 

इन दोनों के अलावा अंत में कोलिन डी ग्रांडहोम की 17 गेंदों में 40 रन और युवा बल्लेबाज सरफराज खान की आठ गेंदों में खेली गई 22 रनों की पारियों का भी योगदान बेंगलोर को 200 पार पहुंचाने में अहम रहा। 

पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मेजबान टीम को पहला झटका लगा। पार्थिव पटेल (1) को संदीप शर्मा ने सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। कप्तान विराट कोहली को राशिद खान ने अपने चंगुल में फांसते हुए 38 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर दिया। कोहली ने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। 

यहां डिविलियर्स और अली ने बेंगलोर के लिए तेजी से रन बटोरने का सिलसिला शुरू किया। मोइन का बल्ला काफी मैचों से शांत था जो इस मैच में चल पड़ा और उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मार आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। एक ओवर पहले ही डिविलिर्यस ने भी चौका मार अपने पचास रन पूरे किए थे। 

राशिद खान खतरनाक डिविलियर्स को पवेलियन भेजने में सफल रहे। हालांकि इसमें शिखर धवन द्वारा सीमारेखा के पास पकड़े गए बेहतरीन कैच का ज्यादा योगदान रहा। डिविलियर्स का विकेट 145 के कुल स्कोर पर गिरा। अगली गेंद पर अली ने राशिद पर चौका जड़ा और उससे अगली गेंद पर विकेट के पीछे श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों लपके गए। 

डिविलियर्स और अली के जाने के बाद भी हालांकि बेंगलोर की रनगति पर असर नहीं पड़ा और कोलिन ने रनों की बरसात जारी रखी। वह आखिरी ओवर में राशिद के शानदार कैच के कारण पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और सिर्फ एक चौका लगाया। सरफराज नाबाद रहे। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। 

मेहमान टीम के लिए राशिद ने तीन सफलताएं हासिल कीं जबकि सिद्धार्थ के हिस्से दो विकेट आए। संदीप को एक विकेट मिला। 

इसके साथ ही डिविलियर्स ने शानदार कैच पकड़ा जिसे स्पाइडर कैच कहा गया। विराट कोहली ने इस कैच के लिए डिविलियर्स का तारिफ की।

Saw #SpiderMan Live today! 😮@abdevilliers17#RCBvsSRH #IPL2018 pic.twitter.com/mUuGVKuTn4

— Virat Kohli (@imVkohli) May 17, 2018


 

Tags:    

Similar News