आरबीआई ने रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की कमी की

आरबीआई ने कमजोर घरेलू एवं वैश्विक माँग के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष का विकास अनुमान 7 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया

Update: 2019-08-07 13:17 GMT

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आज रेपो दर (Repo rate) में 0.35 प्रतिशत की कटौती तय मानी जा रही है । हालांकि ग्राहकों को राहल बैंको के भरोसे ही है। 

रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कमजोर घरेलू एवं वैश्विक माँग के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष का विकास अनुमान 7 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है। 

केंद्रीय बैंक ने आज समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक समीक्षा बैठक के बाद जारी बयान में कहा है कि जून में हुई पिछली बैठक में उसने वित्त वर्ष 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर सात प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था, लेकिन पिछले दो महीने में अर्थव्यवस्था के कई संकेतकों से घरेलू तथा वैश्विक माँग में कमजोरी के संकेत मिले हैं।

आरबीआई ने कहा “वित्त वर्ष 2019-20 में वास्तविक जीडीपी की विकास दर सात प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत की जाती है। पहले छमाही (अप्रैल-सितंबर 2019) में विकास दर 5.8 से 6.6 प्रतिशत के बीच और दूसरी छमाही में 7.3 से 7.5 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है।” बयान में कहा गया है कि विकास दर के अनुमान से बेहतर रहने की संभावना कम और कमतर रहने की संभावना ज्यादा है। 

केंद्रीय बैंक ने कई कारकों को आँकलन में शामिल करने के बाद विकास अनुमान घटाया है। उसने कहा है कि दूसरी तिमाही में माँग में वृद्धि की रफ्तार सुस्त रहेगी, हालाँकि लागत में कमी विकास के लिए शुभ संकेत है। इस साल नीतिगत ब्याज दरों में लगातार की गयी कटौती से आर्थिक गतिविधियों को बल मिलने की उम्मीद है।
 

Full View

 

Tags:    

Similar News