आरबीआई कर सकता है बड़ा ऐलान

नोटबंदी की मार से जूझ रही जनता के लिए एक राहत की ख़बर है। बैंक-एटीएम से नगदी निकालने की सीमा को लेकर आरबीआई कुछ महत्वपूर्ण फैसला कर सकता है।;

Update: 2017-01-16 16:45 GMT

नई दिल्ली।  नोटबंदी की मार से जूझ रही जनता के लिए एक राहत की ख़बर है। बैंक-एटीएम से नगदी निकालने की सीमा को लेकर आरबीआई कुछ महत्वपूर्ण फैसला कर सकता है। जानकारी के मुताबिक चालू खाते से नकदी निकासी की सीमा बढ़ाकर 50,000 रुपये की जा सकती है, जबकि बचत खाते से निकासी की सीमा बढ़ाकर 30 से 35 हजार रुपये प्रति सप्ताह हो सकती है।

दरअसल नोटबंदी के बाद से ही आरबीआई ने नगदी निकासी की सीमा तय कर दी है...और समय-समय पर अपने नियमों से निकासी की सीमा में बदलाव करती रही है। वहीं एक बार फिर आरबीआई निकासी को लेकर नया नियम जारी कर सकता है। इससे पहले 1 जनवरी 2017 को एटीएम से नगदी निकासी की रोजाना सीमा 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई थी।

हालांकि  तब बैंक से 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा गया था। लेकिन, इस बार रिजर्व बैंक इस सीमा को बढ़ाने की घोषणा कर सकता है। वहीं, चर्चा इस बात को लेकर भी है कि सरकार नगदी लेन-देन को कमकर डिजिटल ट्रांजैक्शन्स का चलन बढ़ाने के लिए एटीएम से निकालने की मासिक मुफ्त सीमा को घटाकर 3 बार करने पर विचार कर रही है।

Tags:    

Similar News